भारत में हर साल 5 करोड़ iPhones बनाकर चीन को पीछे छोड़ेगा एपल…पढ़ें पूरी खबर

Apple Aims To Build Over 5 Crore iPhones In India : एपल भारत में अगले दो से तीन साल के अंदर हर साल 5 करोड़ से अधिक आईफोन के निर्माण का टार्गेट पूरा करना चाहता है। इसके बाद एक्स्ट्रा 10 लाख से अधिक आईफोन्स मैन्यूफैक्चर करने की योजना बनाई जाएगी। अगर एपल इस टार्गेट को पूरा करने में कामयाब होता है, तो दुनिया में आईफोन प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी एक चौथाई हो जाएगी।

0
268

Apple Aims To Build Over 5 Crore iPhones In India : एपल भारत में अगले दो से तीन साल के अंदर हर साल 5 करोड़ से अधिक आईफोन के निर्माण का टार्गेट पूरा करना चाहता है। इसके बाद एक्स्ट्रा 10 लाख से अधिक आईफोन्स मैन्यूफैक्चर करने की योजना बनाई जाएगी। अगर एपल इस टार्गेट को पूरा करने में कामयाब होता है, तो दुनिया में आईफोन प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी एक चौथाई हो जाएगी।

दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते बताया गया है कि एपल आने वाले कुछ साल के अंदर एक ऐसा टार्गेट हासिल करना चाहता है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि चीन अभी भी आईफोन निर्माण में सबसे आगे है।

एपल को अपने आपको आगे लाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ने होगी, क्योंकि वह अपना प्रोडक्शन चीन से बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। एपल का प्रमुख सप्लायर फॉक्सकॉन भारत में और अधिक कारखाने लगाने की योजना बना रहा है। क्योंकि टाटा ग्रुप अब भारत की सबसे बड़ी आईफोन असेंबली प्लांट्स में से एक का निर्माण करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें : IT विभाग को कांग्रेस राज्यसभा MP के 9 अलमारियों में मिला 200 करोड़ रुपये कैश…गिनती अभी जारी

भारत में एपल निर्यात में सबसे आगे

वहीं बात करें अप्रैल-अगस्त की अवधि में निर्यात में भारत द्वारा निर्मित फोन एपल सबसे आगे रहा और पहली बार कुल अनुमानित आंकड़े के 50 प्रतिशत से अधिक को पार कर गए। इसके बाद सैमसंग रहा। सूत्रों के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जून तिमाही में, एपल ने देश के कुल 12 मिलियन स्मार्टफोन शिपमेंट में से लगभग 50 प्रतिशत का निर्यात किया, जबकि सैमसंग के 45 प्रतिशत निर्यात की तुलना में कहीं अधिक है। भारत चालू वित्त वर्ष में मोबाइल फोन निर्यात में 1,20,000 करोड़ रुपये को पार करने के लिए तैयार है, जिसमें एपल वित्त वर्ष 2023-24 में 50 प्रतिशत से अधिक के साथ बाजार में आगे रहेगा।

ये भी पढ़ें : गूगल का सबसे पावरफुल AI मॉडल Gemini लॉन्च, ये खास फीचर्स देंगे ChatGPT को कड़ी टक्कर

अप्रैल-अगस्त में मोबाइल एक्सपोर्ट आकड़ा 

सरकार और इंडस्ट्री द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त की अवधि में भारत में 5.5 बिलियन डॉलर (45,000 करोड़ रुपये से अधिक) का मोबाइल फोन निर्यात हुआ। जबकि वित्त वर्ष 22-23 की समान अवधि में यह 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) था।

वहीं वाणिज्य विभाग और इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुमान के अनुसार, अप्रैल-अगस्त की अवधि में 5.5 अरब डॉलर का मोबाइल फोन निर्यात हुआ, जबकि वित्त वर्ष 22-23 की समान अवधि में यह 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) था।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।