हनुमानगढ़। जांच अधिकारी पर मुकदमे में नामजद आरोपियों की जगह अन्य लोगों के नाम लेने के लिए दुष्कर्म पीडि़ता को धमकाने का आरोप लगा है। शुक्रवार को दुष्कर्म पीडि़ता के साथ उसके परिजन न्याय दिलाने की गुहार लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और संगरिया सीओ की लिखित शिकायत कर किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाने की मांग की। न्याय न मिलने पर पीडि़ता के पिता ने भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी। पीडि़ता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच संगरिया सीओ प्रतीक मील कर रहे हैं। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के 6 माह बाद भी पुलिस ने नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। 15 नवंबर को जांच अधिकारी के रीडर ने उनसे दूरभाष पर सम्पर्क कर पीडि़ता को सीओ कार्यालय में लेकर आने की बात कही। इसके बाद वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ सीओ के पास गया। वहां मौजूद दो महिला कांस्टेबल उसकी बेटी को कमरे में ले गई। कुछ देर बाद कमरे में से उसकी बेटी के रोने की आवाज सुनाई दी। उसकी बेटी ने बाहर आकर रोते हुए बताया कि महिला कांस्टेबल ने उसे कहा कि वह नामजद आरोपियों की बजाए किसी और का नाम ले, नहीं तो वे उसे करंट लगाएंगे। उसके माता-पिता को भी अंदर कर देंगे।
पीडि़ता के पिता के अनुसार जब उसने इस बात का विरोध किया तो जांच अधिकारी ने धमकी दी कि वे अपनी लड़की को समझाएं कि वह जैसा कहेंगे वैसे बयान दे, नहीं तो वह पूरे परिवार को ऐसे फंसाएंगे कि बाहर नहीं निकल पाओगे। पुलिस की ओर से तंग-परेशान किए जाने से डरकर उसकी बेटी बीमार हो गई। पीडि़ता के पिता के अनुसार उन्हें जांच अधिकारी से न्याय की उम्मीद नहीं है। इसलिए उनके मुकदमे की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवा न्याय दिलाया जाए। जांच अधिकारी संगरिया सीओ के खिलाफ पीडि़त पक्ष को नामजद आरोपियों की जगह अन्य लोगों का नाम लेने के लिए धमकाने पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उसकी बेटी सहित पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। यदि उसकी बेटी व परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी सारी जिम्मेवारी नामजद आरोपियों व जांच अधिकारी की होगी। पीडि़ता के पिता ने जल्द न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।