5 लीटर दूध की जगह किसान को थमा दी 400 ग्राम दूध की पर्ची

0
2483

शाहपुरा(महावीर मीणा) बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर में सरस दूध डेरी पर दूध देने गए किसान को 5 लीटर दूध देने के बाद डेरी व्यवस्था पक ने 400 ग्राम की पर्ची किसान के हाथ में थमा दी सरदार नगर निवासी किसान रामेश्वर जाट ने बताया कि सुबह डेयरी पर दूध देने के बाद घर चला गया घर पर जाने के बाद बच्चों ने देखा की पर्ची में तो केवल 400 ग्राम दूध ही इंट्री है ₹21 ही राशि आ रही है मेरे को पता चलने के बाद वापस डेरी पहुंचा और व्यवस्थापक से बात की लेकिन व्यवस्थापक मानने को तैयार नही हुआ ओर मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा।
वर्जन व्यवस्थापक रामजश कुमावत सुबह दूध लेते समय हेल्पर ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर इंटर दबा दिया था जिससे मशीन जीरो हो गई इस कारण किसान के दूध की कम इंट्री हुआ हमारे से गलती हो गई और हम गलती मानने को तैयार हैं हम अपनी गलती वापस सही करके किसान के रोजाना जो दूध आ रहा है उस हिसाब से दूध की इंट्री कर देंगे।