46 वी राज्य स्तरीय जुनीयर बालक बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आगाज

0
275

शाहपुरा(महावीर मीणा) राजसमंद जिला मुख्यालय के समीप स्थित बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली के खेल मैदान पर तीन दिवसीय जुनियर 18वर्षीय छात्र/छात्रा राज्य स्तरीय वॉलीबाल चेम्पीयनषीप का आगाज प्रात:11बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन समारोह के रूप में हुआ।
जिला वॉलीबाल संघ के जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने बताया कि उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि माननीय दीया कुमारी सांसद महोदया राजसमन्द थी ।मुख्य वक्ता रामावतार सिह जाखड महासचिव भारतीय वॉलीबाल संघ एवं राजस्थान वॉलीबाल संघ व अध्यक्षता अनिल चौधरी सयुक्त सचिव भारतीय वॉलीबाल संघ ने की व विषिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमान् सुरेन्द्र सिह राठोड विधायक कुम्भलगढ बसन्त मान् सिंह उपाध्यक्ष राजस्थान वॉलीबाल संघ प्रभु लाल जाट सहायक सचिव राजस्थान वॉलीबाल संघ चॉद खॉं पठान जिला खेलकूद अधिकारी राजसमन्द बंषीलाल खटीक पूर्व विधायक राजसमन्द महेष पालीवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष थे । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मॉं शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया । सरस्वती वन्दना अनिल सनाढय शारीरिक षिक्षक ने की ।
सर्व प्रथम अतिथि देवोभव की परम्परा का निर्वहन करते हूुऐ अध्यक्ष मानसिंह बारहठ सचिव मांगु खॉं उपाध्यक्ष बृजेष पालीवाल यषवन्त जोषी कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह पडिहार ने मेवाडी पगडी प्रसादी इकलाई व द्वारकाधीष प्रभु की छवि व तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया । इस अवसर पर सांसद महोदया दीया कुमारी ने अपने उद्बोधन में खिलाडी छात्र-छात्राओं को कहा कि खिलाडी जीवन में पुरी मेहनत से प्रयास रत रहे निराष न हो पोजेटिव रहे हार से निराष न हो । उन्होने जीतने वाली टीम को एडवान्स में बहुत बहुत बधाई दी व हारने वाली टीम को भविष्य के लिए बधाई दी व कहा कि खेल को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा करते हुऐ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इसी के साथ राजसमन्द के खेल स्टेडियम में पधारने पर स्वागत व अभिनन्दन किया । अपने उदबोधन के पष्चात मुख्य अतिथि सांसद महोदया ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया एवं खिलाडियो से परिचय पष्चात मैदान पर सर्विस कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया । अध्यक्षीय उद्बोधन में अनिल चौधरी संयुक्त सचिव भारतीय वॉलीबाल संघ ने कहा कि राज्य सरकार वॉलीबाल के अच्छे खिलाडियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद राषि इनाम में देकर इस खेल को प्रोत्साहित कर रही है । जिससे हमारी सीनियर टीम ने एषियाड में क्वालीफाई किया है एवं प्रो वॉलीबाल के माध्यम से भी इस खेल को प्रोत्साहन मिल रहा है ।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि उद्घाटन मैच छात्रा वर्ग में चूरू बनाम उदयपुर खेला गया जिसमें चूरू टीम 25-8 25-9 अंको के साथ 2-0 से विजयी रही व छात्र वर्ग में गंगानगर बनाम दोसा के बीच हुऐ मैच में गंगानगर टीम 25-8 25-9 अंको के साथ 2-0 से मैच में प्रथम राउण्ड में विजय रही ।राज्य स्तरीय चेम्पीयनषीप में राज्य भर की 25 छात्रों की व 15 छात्राओं की टीमों के 590 खिलाडी टीम कोच टीम प्रभारी व टीम मेनेजर सिरकत कर रहे है । जिन्हे दोनो समय का निषुल्क भोजन अच्छे खेल मैदान सुरक्षा व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था व आवास व्यवस्था जिला वॉलीबाल संघ के माध्यम से कराई जा रही है । उद्घाटन के अवसर पर षिक्षा विभाग खेल विभाग चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग नगर परिषद शारीरिक षिक्षकों वॉलीबाल खेल प्रेमियों एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मुन्जी बन्ना आर.के.माइन्स नन्दलाल सिंघवी केसर सिंह देवेन्द्र सिंह गिरीराज काबरा श्रीकृष्ण पालीवाल दिनेष पडासली गणेष पालीवाल मण्डल अध्यक्ष कैलाष चौधरी मेवाड क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह ताल क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गणेष व्यास दिग्विजय सिंह भाटी मण्डल अध्यक्ष ढुले सिंह जया माली पार्षद दीपक शर्मा पार्षद नर्बदा शंकर भरत पालीवाल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र सिंह ने किया।