आरसीपी के 28 क्वार्टर की नीलामी की गई

0
235

हनुमानगढ़ टाउन नगर परिषद में आज 1.48 हेक्टेयर भूमि पर स्थित आरसीपी के 28 क्वार्टर (सेक्टर नंबर 6 समुदायिक केंद्र के सामने ) की नीलामी नगर परिषद हनुमानगढ़ टाउन में कई गई, नीलामी सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक की गई, जिसमें 28 क्वार्टरों को तोड़ने व मलबा उठाने के इच्छुक खरीददार नीलामी में पहुंचे, नीलामी 5 लाख से प्रारंभ होकर 8 लाख 11 हजार में पवन कुमार के नाम छुटी, मौके पर नगर परिषद आयुक्त शैलेंद्र गोदारा, सभापति गणेश राज बंसल, अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, वरिष्ठ लेखाधिकारी मालचंद शर्मा, सचिव महेश कुमार, साहब राम, युनस खान कालू, कमल पारीक, पार्षद सुमित रिणवा, मनोज सैनी आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..