श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति ने लगाया विशाल भण्डारा

279

हनुमानगढ़। श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में जंक्शन भगत सिंह चौक से बस स्टेण्ड रोड़ पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे की शुरूवात समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भोग लगाकर की। समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि समिति द्वारा शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली व नव वर्ष सभी के जीवन में मंगलमय हो इसी मनोकामना के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर आमजन के सेवार्थ विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, संरक्षक महावीर शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गाड़ी, सचिव रत्तीराम शाक्य, चिमन मित्तल, रामकुमार नागपाल, सुरेश गुप्ता, महेश लकेश्र, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक नारंग सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।