शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के क्रांतिकारी परिवार की जन्मस्थली देव खेड़ा में शौर्य दिवस के उपलक्ष में शहीद मेला कार्यक्रम के अंतर्गत आज महान क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ की जन्मस्थली और दयानंद स्वामी के परम शिष्य ठाकुर कृष्ण सिंह बारहठ के पैतृक गांव देव खेड़ा में आर्य समाज के विद्वान जनों द्वारा राष्ट्र मंगल कामना के साथ क्रांतिकारी परिवार की तीन पीढियां की यज्ञ आहुतियां मंत्रोचारके साथ प्रदान की गई।जानकारी के अनुसार देवखेड़ा जिसे भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर में शामिल किया है। शौर्य दिवस के पूर्व दिवस पर आज आर्य समाज के सहयोग से क्रांतिकारी गांव वासी बरदु जाट, मदन खारोल लक्ष्मण दास माधव दास समस्त ग्राम वासियों के साथ शौर्य की धारा पर राष्ट्र मंगल कामना समृद्धि यज्ञ आर्य समाज के मंत्री सुनील कुमार बेली ,कन्हैयालाल आर्य, राधेश्याम अग्रवाल ,दयानंद कांटिया , बसंत वैष्णव ,सुरेंद्र वैष्णव ,नरेंद्र सिंह जाड़ावत,अनामिका कंवर,परमेश्वर कुमावत, राजेंद्र सिंह सोलंकी ,अस्वेंद्र सिंह खंगारोत सहित ग्राम वासी ने आहुतियां प्रदान की।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।