माली महासभा का स्नेह मिलन समारोह 3 नवम्बर को

0
463

शाहपुरा(महावीर मीणा) भीलवाड़ा राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह दिनांक 3 नवम्बर, रविवार को सायं 3 बजे देवरिया बालाजी के समीप महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति परिसर में महासभा के अध्यक्ष गोपाललाल माली की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। महासभा के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सरिवाल ने बताया कि इस समारोह में माली महासभा के सभी सक्रिय शामिल होंगे। इस समारोह में समाज से जुड़े कई मुद्दों के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने पर भी विशेष चर्चा की जायेगी। हाल ही आयोजित हुए जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का भी इस समारोह में सम्मान किया जायेगा। साथ ही इस वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया जायेगा। समारोह में जिला कार्यकारिणी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।