बालाजी के लगाया अन्नकूट का भोग

0
298

 

चारभुजा मंदिर में आज लगेगा अन्नकूट का भोग
शाहपुरा।महावीर मीणा
शाहपुरा में दिलखुशालबाग बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को दिलखुशाल बाग मंदिर में तथा बालाजी छतरी सेवा मंडल के तत्वाधान में शनिवार को बालाजी छतरी मंदिर, गणेश जी के मंदिर व रूप बिहारी जी के मंदिर में भगवान के श्रृद्धालुओं ने अन्नकूट का भोग लगाया।
इस मौके पर सभी मंदिरों में अभिषेक व कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। आकर्षक चोला व श्रंगार के बाद सायं महाआरती पश्चात अन्नकूट प्रसाद व राम खिचड़े का भोग लगाया गया। अन्नकूट आज:-*कस्बे के बड़े चारभुजा मंदिर में रविवार को शाहपुरा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में अन्नकूट का भोग लगाया जायेगा।