बाड़े में आग 15ट्राली चारा जला

0
191

शाहपुरा(महावीर मीणा) अमरपुरा हणुतिया गांव में अज्ञात कारणों के चलते रामनिवास कुमावत के बाड़े में आग लग गई। वहां रखा करीबन डेढ लाख रूपये का चारा एवं ज्वार, मक्का की 15 ट्राली कडप जल गयी। आग की सूचना पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपने संसाधनों से आग पर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। बाड़े में बंधे पशुओं को लोगों ने सुरक्षित निकाला। इस हादसे से किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली।