पूरे विश्व में सबसे पहले भारतीयों को मिलेगा सैमसंग एस 21

0
176

हनुमानगढ़ में अग्रवाल मोबाइल प्वाईंट पर कंपनी के उच्चाधिकारी ने किया एस 21 को लांच

हनुमानगढ़। सोमवार को टाउन के अग्रवाल मोबाइल प्वाईंट में सैमसंग के मॉडल एस21 को 25 कम्पनी के उच्चाधिकारियों द्वारा लांच किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कम्पनी के जेडएसएम हरिन्द्र शर्मा, सेवक्स जेडएसएम सौरभ शर्मा, एबीएम आशीष शुक्ला, डिस्ट्रीब्यूटर विकास जुनेजा, एएसएम वरूण सेठी, आरएसएम गगन छिम्पा, एएसई मनदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि बजाज फाईनेंस के एएसएफ रोहित कपूर, शाखा प्रबंधक महेन्द्र माथुरिया,  थे। इस मोबाईल को लेकर ग्राहकों में भारी उत्साह देखने को मिला। कम्पनी के एबीएम आशीष शुक्ला ने बताया कि एस 21 व एस 25 नई तकनीक से बना है। इस मॉडल में नए फ्यिचर भी दिए गए है, जो मोबाईल को और अधिक सुरक्षित व आकर्षक बनाते है। इस माॅडल पर कम्पनी ने विशेष छूट भी दी है। मितेश अग्रवाल ने बताया कि सैमसंग की विश्वसनीयता के कारण बड़े से बड़ा और आकर्षक फोन बनाने के लिये प्रेरित करता है। यह फोन राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लाॅच हो रहा है। इस मौके पर निशांत गर्ग, विनोद अग्रवाल, शुभम बब्बर, विनोद सियाग, नितिन गुप्ता, आकाश मिढढ़ा सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।