दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

0
332

 

शाहपुरा।महावीर मीना
भीलवाड़ा जिले में हर साल की भांति इस साल भी माली समाज विकास सेवा संस्थान भीलवाड़ा के उपनगर पुर द्वारा घाटी के हनुमान जी के स्थान पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में सभी कार्यकर्ता और समाज में संगठन पर जोड़ दिया। और कार्यक्रम के अध्यक्ष भैरु लाल माली ने बताया कि संगठित समाज ही विकास की एक आधारशिला होती हैं। तथा इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और दीपावली की बधाई दी गई और समाज में एकजुटता बनाए रखकर समाज के विकास पर जोर दिया।और नए सदस्यों को भी इस संस्थान में जोड़ा गया।और समाज सेवा संस्थान द्वारा आय-व्यय का लेखा भी सभी के सामने रखा और नए विचारों पर भी सभी की राय ली गई और एक राय से माली समाज विकास सेवा संस्थान का बैंक में खाता खोलने पर भी चर्चा हुई सभी ने इसमें समर्थन दिया और मिट्ठू लाल माली जगदीश माली सीताराम माली नानूराम माली बंसीलाल माली कैलाश माली रामेश्वर माली नारायण लाल माली शंकर लाल माली संपत माली श्याम लाल माली देवी लाल माली भंवरलाल माली रामस्वरूप माली कालूराम माली नानूराम माली आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यकर्ताओं द्वारा इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई और आज शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया।