झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया

165
हनुमानगढ़। अजमेर दरगाह चैयरमैन व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आमीन पठान के जन्मदिन पर मुस्लिम लबाना समाज हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष वली मो. काले खां के नेतृत्व में टाउन वृद्धाश्रम में फल, फ्रुट व दुध एवं व झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। मुस्लिम लबाना समाज के जिलाध्यक्ष काले खां ने बताया कि मुस्लिम समाज के नगीने व राजनीति में सर्वोत्तम समाज स्थान प्राप्त करने वाले आमीन पठान के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थय व दीर्घायु की कामना को लेकर आज वृद्धाश्रम में बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हे दुध व फलों का वितरण किया गया जिसके पश्चात टाउन झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि आमीन पठान साहब शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है और उन्ही के मार्गदर्शन पर चलते हुए झुग्गी झोपड़ियों में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण कर उनके अभिभावकों को स्कूलों में दाखिला लेने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि इकबाल खां, मोहम्मद इस्ताक खां, नूरनबी, इमदाद अली खुंजा व अन्य मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।