चादर शरीफ जुलूस के साथ उर्स कल से

0
369

शाहपुरा(महावीर मीणा) हजरत अजीम अली सरकार फुलिया गेट का उर्स 3 से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा। 3 नवंबर को चादर शरीफ का जुलूस नई आबादी से शुरू होकर दरगाह शरीफ पहुंचेगा। 4 नवम्बर को सिलावट मोहल्ला से चादर शरीफ का जुलूस शुरू होगा। कव्वाली प्रोग्राम में कव्वाल पार्टियां कलाम पेश करेगी। 5 नवंबर को कुल की फातिया के साथ उर्स का समापन होगा।