खामोर (महावीर मीणा) कल्कि महोत्सव संभल यूपी में कल्कि महोत्सव का उद्घाटन कल्कि धाम पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम महाराज की उपस्थिति में किया गया। कल्कि महोत्सव यूपी में आचार्य प्रमोद कृष्ण महाराज ने खामोर से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संत सुरक्षा मिशन ओम प्रकाश वैष्णव भीलवाड़ा राजस्थान को सह सम्मान के साथ आमंत्रित किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश वैष्णव ने आचार्य प्रमोद कृष्णम का सम्मान रखते हुए संभल यूपी कार्यक्रम में भाग लिया ,कलश यात्रा में और 108 कुंडीय कष्ट हरता महायज्ञ मैं यज्ञ किया और दो शब्द मंच पर बोले, रामकथा की शुरुआत मैं भाग लिया और राम कथा का आनंद लिया। सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक योगा कार्यक्रम हुआ है 9:00 से 10:00 108 कुंडीय महायज्ञ कष्ट हरता 5 दिन तक चलता रहेगा। 1:00 से 3:00 रोज राम कथा का कार्यक्रम चलेगा जिसमें जिसमें खामोर निवासी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश वैष्णव मौजूद रहेंगे संभल यूपी में ओम प्रकाश वैष्णव ने संत सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया एवं मुखारविंद से जोड़कर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संत सुरक्षा मिशन को पहुंचाने ओर लगन ओर निष्ठा से धर्म के प्रति जागरूक रखने कि बात कही । ओर कहा की वर्तमान में भगवान कल्कि के नाम से दिल्ली में मंदिर बना है जिस प्रकार कल्कि भगवान का प्रचार प्रसार वीडियो ओडियो ओर अनेक तरीके से किया जा रहा है ठीक उसी तरह हम भी संत सुरक्षा मिशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी आधार से पहुंचाएंगे।
बारहठ महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न गतिविधियों काआयोजन
शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के बारहठ महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के द्वारामें छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना...
Jaipur
haze
13.6
°
C
13.6
°
13.6
°
72 %
5.1kmh
0 %
Fri
13
°
Sat
19
°
Sun
20
°
Mon
20
°
Tue
21
°