सेवानिवृत्ति पर काटिया को दी विदाई

0
186

शाहपुरा(महावीर मीणा) महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पुष्पा काटिया का शाहपुरा पंचायत समिति मीटिंग हॉल में विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 37 वर्ष एक माह 25 दिन का सेवाकाल पूरा करने पर पुष्पा कांटिया को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना के कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई।समारोह को संबोधित करते हुए कांटिया ने बताया कि 37 वर्ष की सेवा काल को पूरा करने पर जिस प्रकार का सहयोग शाहपुरा परियोजना में मिला ऐसा स्नेह जिंदगी मुझे याद रहेगा। अपने जीवन में हमेशा नम्र होकर चलना चाहिए एवं सभी का सहयोग लेते हुए कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए कांटिया ने अपने जीवन में अनेक स्थानांतरण को जिला है एवं बड़ा ही संघर्ष में जीवन के साथ इस सेवाकाल को पूरा किया है लेकिन जिस तरह का प्यार और स्नेह आप लोगों से मिला वह चाहूंगी कि हमेशा जीवन भर ऐसे ही मिलता रहे विभागीय कार्मिक के रूप में पहला ऐसा व्यक्ति है जिसे विभाग द्वारा सेवानिवृत्ति दी गई इस मौके पर उनके परिवार जन के साथ शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान गोपाल गुर्जर, विकास अधिकारी महबूब, पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी जगदीश जाट,कैलाश जोशी, डॉक्टर कमलेश पाराशर, जगदीश चंद्र जोशी, वर्तमान बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वर्णा राजेश मंडल परियोजना अधिकारी ललिता पाटोदिया भीलवाड़ा परियोजना अधिकारी शिव कमर और पूरे भीलवाड़ा समस्त परियोजनाओं से अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे इन सब की उपस्थिति में कांटिया मैडम का स्वागत सम्मान करते हुए उनको विदाई दी गई इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, संजय शर्मा, कैलाश चंद्र छाता, पुष्पा चौहान,जानकी खीर, त्रिपुरारी चक्रवर्ती,माया सांवरा प्रजापत एवं 217 केंद्र बाल आंगनवाड़ी केंद्र की समस्त कार्यकर्ता उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन तारा चास्टा ने किया।