मुख्यमंत्री व.पत्रकार ओझा ने प्रदेश राजनीति पर की चर्चा

0
284

शाहपुरा(महावीर मीणा) प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में शाहपुरा निवासी व प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत ओझा के जयपुर निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं दीपावली की रामा श्यामा की। ओझा, गहलोत ने आधे घंटे तक प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की। ओझा ने गहलोत के तिलक लगाकर स्वागत किया।जानकारी केे अनुसार ओझा के साथ गहलोत युवावस्था में कई वर्षो तक प्रदेश में कई सामाजिक एवं राजनैतिक श्रैत्र में सक्रिय कार्यक्रमों में साथ साथ रहे।