मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार नवम्बर को भीलवाड़ा में करेड़ा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे

0
476

 

भीलवाड़ा@ देव प्रकाश, भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार नवम्बर को भीलवाड़ा आ रहे है वे इस दिन माण्डल विधानसभा के करेड़ा क़स्बे में विशाल स्तर पर आयोजित निशुल्क़ वृहद चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे ।
पूर्व मंत्री और माण्डल के विधायक श्री रामलाल जाट के मार्गदर्शन में आयोजित इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन तीन नवम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के कर कमलों से होना था पर मुख्यमंत्री ने स्वयं इस शिविर में आने की इच्छा ज़ाहिर की है इसके बाद कार्यक्रम में आंशिक संशोधन कर इसका उद्घाटन चार नवम्बर को मुख्यमंत्री के हाथों प्रातः नो बजे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता में होना तय हुआ है ।
कांग्रेस विधायक रामलाल जाट ने बताया की मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद कांग्रेस और स्वयं सेवी संस्था विजन इंडिया सोसायटी के कार्यकर्ता में ज़बरदस्त जोश भर गया है ।
आरवीआरएस मेडिकल कालेज़ तथा चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी दिन रात इस शिविर को ऊँचाइयों पर पहुँचाने के प्रयास में जुटे हुए है ।