ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

0
247

शाहपुरा(महावीर मीणा) ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा की ओर से बालाजी की छतरी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर की अध्यक्षता व पूर्व विधायक महावीर जीनगर के मुख्य आतिथ्य में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृहमंत्री लोह-पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी।
35वा बलिदान दिवस मनाते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन्दिरा गांधी विलक्षण नेतृत्वकर्ता व प्रबल निर्णायक इच्छा शक्ति की धनी थी।उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिए अपने अमूल्य जीवन को बलिदान कर दिया था।सरदार पटेल ने देश का एकीकरण कर अखण्ड भारत का निर्माण किया।
सभी कांग्रेसजनों ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
इन्दिरा गांधी के द्वारा देश के उत्थान व विकास के लिए किए गए “राष्ट्रीय एकीकरण” विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी।
सभी कार्यकर्ताओं ने दोनो महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम के बाद दो मिनिट का मौन रख कर इन्दिरा गांधी को श्रद्धाजली अर्पित की गयी।
इस अवसर पर ज़िला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, वरिष्ठ नेता राजकुमार बैरवा, सी आर बाबू लाल गुर्जर, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद ईशाक खा कायमखानी, नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, नगर महासचिव ओमप्रकाश ठारवानी, पूर्व सी आर महावीर मीणा, खादी प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री रामदेव बैरवा, जगदीश घूसर, सोहन सोनी, राधेश्याम सोनी, भागचंद सेन, ज़ाकिर खान, रघुवीर यादव, पुखराज जोशी, दलीचंद खटिक, रंगलाल बलाई सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।