बिना किसी भेदभाव के उच्च गुणवत्ता से शहर में हो रहे विकास कार्य – गणेशराज बंसल

0
206

-वार्ड 32 में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण सम्पन्न
हनुमानगढ़।
 टाउन की वार्ड नम्बर 32 में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद मंजु सुनील ढाका, पार्षद मुश्ताक टाक, पार्षद प्रेम मेघवाल, पार्षद विजेन्द्र सांई, पार्षद अजमेर सिंह बिल्लु, पार्षद भंवर सिंह, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद मुकेश भार्गव सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा लाखों के निर्माण कार्याे का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पार्षद मंजु सुनील ढाका ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा सूर्यनगर गली नम्बर 02 में लाखों की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण व लाखों की लागत से सूर्यनगर गली नम्बर 03 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। उन्होने बताया कि नगरपरिषद में सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में जब से नगरपरिषद बोर्ड बना है शहर के प्रत्येक कोने पर उच्च गुणवत्ता से विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 2 साल में शहर में विकास की आंधी आ चुकी है और आगामी तीन साल पूर्ण होने से पहले शहर को एक नया स्वरूप मिलेगा यह शहर की जनता को विश्वास हो चुका है। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि शहर की जनता ने शहर के विकास के लिए हम पर विश्वास किया है और उसी विश्वास को कायम रखते हुए बिना किसी भेदभाव के उच्च गुणवत्ता से शहर में विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि गुणवत्ता जांच के लिए नगरपरिषद के तकनीकी अधिकारियों द्वारा औचक जांच करवाई जाती है जिससे कि उच्च गुणवत्ता का विकास करवाया जा सके और शहर में करवाये गये विकास कार्याे का शहर की जनता लम्बे समय तक लाभ ले सके। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार व सभापति गणेशराज बंसल की दुरदर्शी सोच का परिणाम है कि इतने कम समय में शहर में इतने विकास कार्य करवाये गये है। उन्होने कहा कि शहर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगाने के लिए टाउन भारतमाता चौक व अग्रसैन पार्क चौक का निर्माण आधुनिक रूप से करवाया जा रहा है जिससे कि शहर के सौन्दर्यकरण व स्वच्छता में बढ़ावा हो। इस मौके पर रामचन्द्र सेवटा, दिनेश पेन्टर, सरोज कड़वासरा, अमरीश जाखड़, सुरेन्द्र तौमर, महेश वर्मा, बेबी शर्मा, पतराम, राधेश्याम सुथार, जगदीश शर्मा, अमर सिंह बिश्नोई, देवीलाल गोदारा, रारमलाल, भीमसैन, जगराज, विरेन्द्र, कुम्भाराम, दुनीराम, हुणताराम, सोहन डाल, कृष्ण लाल, दलीप छिम्पा, कृष्णा मीणा, लक्ष्मीकांत शर्मा, राजेन्द्र, कृष्ण मरोठिया, राजमल शर्मा सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।