नगर पालिका ने शहीद स्मारक से चेतावनी के चुंगटिया के बोर्ड वापस उठाएं

0
331

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में त्रिमूर्ति स्मारक पर प्रातः काल चेतावनी के चुंगटिया के फ्लेक्स बोर्ड शिलालेख स्मारक पर आए और 1 घंटे बाद उन्हें वापस ले गए जिससे शहीद स्वतंत्रता सेनानी के समर्थक शिलालेख हटाने से आक्रोशित है और उनका आरोप है कि नगर पालिका चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर कहा था कि शिलालेख सुरक्षित है और जो देखना चाहे नगरपालिका आ कर देख ले लेकिन जब समर्थक वहां पहुंचे उनको केवल वीडियो दिखाएं जिससे नाराज और आक्रोशित होकर त्रिमूर्ति स्मारक पर आए और मीडिया से रूबरू होकर कहा कि शहीदों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और पुरातन कालीन स्मारक पत्थर में हमारे शहीदों का एवं समर्थकों का मिट्टी और खून मिला हुआ है शीलालेख के टुकड़े हमें सौंप दे हम श्रद्धा से सर पर रख कर ले जाएंगे और पवित्र मिट्टी को माथे से लगाएंगे और नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाए और कहा कि 2 मुख्यमंत्री तीन क्रांतिकारी और लक्ष्मी दत्त कांटिया लादू लाल व्यास रमेश चंद्र ओझा आदि ने आजादी के दीवानों का शिलालेख लगाने में खून पसीना एक करते हुए पुरजोर प्रयास किया है और अगर शिलालेख नहीं लगे तो धरने पर बैठेंगे और राजस्थान सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे इस मामले को जिले के रामपाल शर्मा दुर्गेश कुमार शर्मा एवं गोविंद डोटासरा महेश जोशी और जयपुर पीसीसी तक बात पहुंचा दी गई है और जरूरत पड़ी तो आईसीसी तक जाएंगे और स्वतंत्रता सेनानियों की लड़ाई लड़ेंगे और शहीदों पर राजनीति नहीं होने देंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]