जूनियर चैलेंज कप-1में सरदारनगर-2 ने जीता खिताब

0
245

 

शाहपुरा।महावीर मीणा
भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर में 3 दिवसीय जूनियर चेलेन्ज कप का आज समापन हुआ आयोजन समिति के करण जाट ने बताया कि फ़ाइनल मुकाबला सरदार नगर 2 वर्सेस सूरत सिंह जी का खेड़ा के बीच हुआ जिसमें
सरदारनगर 2 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 148 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान मोनू पठान ने 110 रन नाबाद पारी खेली पीछे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरत सिंह जी का खेड़ा मात्र 12 over मैं 104 रन पर ढेर हो गई
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मोनू पठान ओर मैंन द सीरीज भी मोनू पठान रहें
इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी अक्षय जोशी सत्यंनारायण माली थे विशिष्ट अतिथि घनश्याम माली,विनोद कुमावत अध्यक्षता शंकर लाल जाट ने की । विजेता टीम को 2500 रु ट्रॉफि व उप विजेता टीम को 1500 रु ट्रॉफी दी गयी इस अवसर पर जाकिर मंसुरी, शिवा माली,राजकुमार माली,सुरेश सेन,मोनू पठान,रानू शर्मा,वीरेंद्र दमामी,अर्जुन जाट,दौलतराम,साजिद पठान साहिल पठान,सुनील माली सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे