ZTE ने लॉन्च किया ये शानदार फोन, कीमत 11,999 रुपये

0
586

गैजेट्स डेस्क: ZTE ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन ब्लेड A2 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। ये डिवाइस 6 फरवरी से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

भारत में ZTE ने इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया है। ब्लेड A2 प्लस में मेटल यूनिबॉडी और बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 5000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन से यूजर को 22 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए टी860 जीपीयू चिप दी गई। इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक कर सकेंगे।

फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, जीपीएस, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।