Zebronics ZEB-AEON हेडफोन भारत में लॉन्च, 100 घंटे तक चलेगी बैटरी

325
Zebronics

घरेलू कंपनी Zebronics ने भारतीय बाजार में अपने नए हेडफोन Zebronics ZEB-AEON को लॉन्च किया है जिसकी बैटरी को लेकर 100 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें ऐसे कूशन का इस्तेमाल किया गया है जो कि लंबे समय तक के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।

Zebronics ZEB-AEON की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसे तीन कलर्स ब्लैक, ब्लू और बीज में खरीदा जा सकेगा। Zebronics ZEB-AEON की बिक्री कंपनी की साइट के अलावा अमेजन से हो रही है।

Zebronics ZEB-AEON हेडफोन में 40mm का डायनेमिक ड्राइवर है जिसे लेकर क्लियर ऑडियो और डीप बासा का दावा है। Zebronics ZEB-AEON का कुल वजन 190 ग्राम है। ऐसे में इसे एक हेवी हेडफोन नहीं कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग स्मार्ट AI फ्रिज, खाना खराब होने से पहले नोटिफिकेशन, जानें कीमत

ZEB-AEON के साथ दी गई बैटरी को लेकर 110 घंटे के बैकअप का दावा है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 10 घंटे के बैकअप का दावा है। इसमें एक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन (ENC) भी है।  कनेक्टिविटी के लिए Zebronics ZEB-AEON में ब्लूटूथ v5.3 है और डुअल पेयरिंग के अलावा 3.5mm AUX जैक भी है। इसमें एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट दोनों का सपोर्ट है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।