चाइनीज टेक कंपनी शाओमी (xiaomi electric car) ने पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेडान को 3 वैरिएंट (SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स) में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 215,900 युआन यानी लगभग 25 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि भारत में कार को लॉन्च किए जाने की जानकारी अभी कंपनी नहीं दी है।
ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला पोर्शे 911, BMW i4, BYD सील और टेस्ला मॉडल 3 जैसी कारों से होगा। ये इलेक्ट्रिक कूप सेडान SU7 ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। शाओमी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसके अलावा कार में सेंट्रल कंट्रोल डिस्प्ले, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बी-पिलर कैमरे से फेस-रिकग्निशन अनलॉकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कैसी है शाओमी SU7 की परफॉर्मेंस
शाओमी SU7 को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके SU7 वैरिएंट में रियर-व्हील-ड्राइव के साथ एक 220 किलोवाट की V6 मोटर दी गई है। ये मोटर 299 ps की मैक्सिमम पावर और 400Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इस मोटर के साथ कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 5.28 सेकेंड में हासिल कर सकती है और टॉप स्पीड 210 kmph होगी।
दूसरे ऑप्शन में ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 495 किलोवाट का V6s डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा। ये सेटअप ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगा, जो 673 ps की मैक्सिमम पावर और और 838 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस सेटअप के साथ कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 2.78 सेकेंड में हासिल कर सकती है और टॉप स्पीड 265 kmph होगी।
कार में टॉप लेवल ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 4 पिस्टन कैलिपर्स, बोश DPB ब्रेक कंट्रोलर और बोश ESP10.0 स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम शामिल है। ब्रेकिंग डिस्टेंस की बात करें तो SU7 का लोअर वैरिएंट 100 से 0 kmph की स्पीड पर आने में 35.5 मीटर डिस्टेंस कवर करेगा। वहीं, SU7 मैक्स 100 से 0 kmph की स्पीड पर आने में 33.5 मीटर डिस्टेंस कवर करेगा।
शाओमी SU7 के इंटीरियर और फीचर्स
SU7 के इंटीरियर में दो थीम इंटीरियर मिलेंगे। वहीं, डेशबोर्ड पर 3k रिजॉल्यूशन वाली 16.1 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन और रियर पैसेंजर के लिए 7.1 इंच के दो छोटे-छोटे LCD दिए गए हैं। कार शाओमी के हाइपर OS क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8295 से लैस है, जो एक इन-हाउस डेवलप ऑपरेटिंग सिस्टम है। शाओमी कार में कनेक्टिविटी फीचर के लिए दिए गए हाइपर OS ऑपरेटिंग सिस्टम को अब अपने दूसरे डिवाइस में MIUI की जगह इस्तेमाल करेगी। लेई जून ने बताया कि SU7 में स्मार्टफोन या टैबलेट को मिरर किया जा सकेगा। इसके अलावा MI होम डिवाइस जैसे- कैमरा, रोबोट वेक्यूम क्लीनर,.. आदि को आसानी से SU7 EV के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
शाओमी SU7 बैटरी
SU7 में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एंट्री-लेवल वैरिएंट के लिए 73.6kWh का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी मिलेगा, जिसे फुल चार्ज करने पर 668 km की रेंज का दावा किया गया है। टॉप वैरिएंट में 101kWh का बड़ा CATL सेल टू बॉडी (CTB) बैटरी पैक मिलेगा, जिसे फुल चार्ज करने पर 800 km की रेंज का दावा किया गया है। शाओमी बाद में बड़े 150kWh बैटरी पैक के साथ SU7 का एक नया V8 वैरिएंट भी पेश करेगा। चार्जिंग की बात करें दोनों वैरिएंट में 800 वोल्ट का हाइपर चार्जर दिया जाएगा। शाओमी का दावा है कि इस चार्जर से 5 मिनिट की चार्जिंग में 220 km और 15 मिनिट के चार्जिंग में 510 km तक की रेंज मिलेगी।
View this post on Instagram
शाओमी SU7 वैरिएंट की कीमत
वैरिएंट | बैटरी | रेंज | प्राइस |
SU7 | 73.6kWh | 700km | 215,900 युआन (करीब ₹24.90 लाख) |
SU7 Pro | 94.3kWh | 830km | 245,900 युआन (करीब ₹28.36 लाख) |
SU7 Max | 101kWh | 800km | 299,900 युआन (करीब ₹34.59 लाख) |
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।