Twitter ‘X’ लाइक, रिप्लाई पर देना होगा एलन मस्क को पैसा , हो गए ‘X’ में 3 नए बदलाव

301

आज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Elon musk) सभी के लिए फ्री नहीं रहेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को टेस्ट करने की तैयारी में है। इस मॉडल के तहत लाइक, रिप्लाई और रीपोस्ट जैसे बेसिक फीचर के लिए सालाना एक डॉलर चार्ज देना होगा।

एक्स ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि नए सब्सक्रिप्शन को “नॉट एक बॉट” का नाम दिया है। इस नए सब्सक्रिप्शन के तहत एक्स अपने यूजर्स से अन्य खातों की पोस्ट को लाइक, रीपोस्ट या कोट करना और प्लेटफ़ॉर्म के वेब संस्करण पर पोस्ट को बुकमार्क करने के लिए पैसे चार्ज करेगा।

कंपनी ने कहा, ‘यह मुनाफा कमाने के लिए शुरू नहीं किया गया है। यह हमारे प्लेटफार्म पर बॉट एक्टिविटी और स्पैम को कम करने का प्रयास है। अब तक मेंबरशिप ऑप्शन मेन सॉल्यूशन साबित हुआ है।’ कंपनी ने बताया कि सब्सक्रिप्शन की कीमत सालाना 1 डॉलर है। हालांकि, अलग-अलग देश और करेंसी के हिसाब से फीस अलग-अलग हो सकती है। न्यूजीलैंड में सब्सक्रिप्शन की कीमत $1.43 NZD (करीब 49 रुपए) और फिलीपींस ​​​​​​ ₱42.51 PHP (करीब 62 रुपए) है। बता दें टेस्टिंग अभी न्यूजीलैंड और फिलीपींस ​​​में शुरु हुई है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द मिलेगा कॉलिंग सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करना होगा फीचर्स का इस्तेमाल

इस बदलाव से यूजर्स को क्या मिलेगा
नए सब्सक्रिप्शन के तहत एक्स अपने यूजर्स इस टेस्ट का मौजूदा यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन एक्स के साथ जुड़ने वाले नए यूजर्स जो सब्सक्राइब नहीं करना चाहते वो सिर्फ पोस्ट देख, वीडियो देख और एकाउंट को फॉलो कर पाएंगे।

क्या-क्या हुए अबतक बदलाव

ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की
एलन मस्क ने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 650 रुपए है। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपए महीना है। इसमें ब्लू टिक, लंबे वीडियो पोस्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Apple की फेस्टिव सेल शुरू, देखें कौन से डिवाइस पर कितना डिस्काउंट

कैरेक्टर लिमिट बढ़ाई, पोस्ट पढ़ने की लिमिट
मस्क ने पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 25,000 कर दी है। पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी अप्लाय की है। वेरिफाइड यूजर एक दिन में दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ सकते हैं।

प्लेटफार्म का नाम और लोगो बदलकर X किया
24 जुलाई 2023 को एलन मस्क ने ‘ट्विटर’ का नाम और लोगो बदलकर X किया। इसके बाद 26 जुलाई को देर रात लोगो के डिजाइन में छोटा सा बदलाव किया था। X लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प कर दिया था। मस्क ने कहा था, लोगो समय के साथ डेवलप होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।