टेक डेस्क: मोबाइल फोन आपकी-हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जितना फोन हमारी जरूरत बन गया है उतनी ही बीमारी की वजह भी लेकिन इसका असर हमें कभी दिखता नहीं लेकिन छोटी-छोटी बीमारी का कारण सिर्फ स्मार्टफोन है।
इस स्मार्टफोन की लत को छुड़ाने के लिए एक कंपनी ने लोगों से संपर्क साधा और उन्हें बताया कि वह यदि स्मार्टफोन से दूरी बना लेंगे तो कंपनी उनको 72 लाख यानी 1 लाख डॉलर का ईनाम देगी। आपको बता दें ये कंपनी कोकाकोला की एक कंपनी विटामिन वॉटर है। जिसने ये अनोखा ऑफर निकाला है।
इस अमेरिकी कंपनी की शर्त ये है कि आपको ये प्राइज जीतने के लिए बिना स्मार्टफोन के रहना होगा। हालांकि आपको इस प्राइज को पाने के लिए एक दो दिन नहीं, बल्कि पूरे एक साल बिना स्मार्टफोन के रहना होगा।
ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ-

अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए एंट्री शुरू हो गई है जो 8 जनवरी 2019 तक चलेगी। एंट्री पाने के लिए क्रिएटिव ट्वीट या इंस्टाग्राम पोस्ट करना होगा।
जिसमें NoPhoneforaYear हैशटैग के साथ ये बताना होगा कि आप बिना स्मार्टफोन के एक साल कैसे बिताएंगे। फिर शॉर्ट लिस्ट होने के बाद एक साल तक बिना स्मार्टफोन के रहना होगा।
ऐसी होगी फिर एक साल तक आपकी परीक्षा-
इस ऑफर के तहत ऐसा नहीं है कि आप किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे या बातचीत करने को नहीं मिलेगा। आपको फीचर फोन ही दिया जाएगा लेकिन उस फोन में इंटरनेट सुविधा नहीं दी जाएगी। हालांकि एक छूट दी गई है कैंडिडेट्स इस दौरान डेस्कटॉप या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर चाहें तो गूगल होम और ऐलेक्सा डिवाइस भी यूज कर सकते हैं। लेकिन मोबाइल और टैबलेट नहीं यूज करना है।

एक साल तक आपने फोन यूज नहीं किया है ये कंपनी को कैसे पता चलेगा?
यह पता लगाने के लिए कि आपने एक साल तक स्मार्टफोन को न तो छुआ है और न ही यूज किया है। कंपनी लाई डिटेक्टर टेस्ट करेगी जो कॉन्टेस्ट के आखिर में होगा। अगर लाइ डिटेक्टर टेस्ट पास कर गए तो प्राइज मिलेगा। इसलिए अगर आप ईमारदारी के साथ इस टॉस्क को पूरा करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम या ट्विटर पर पोस्ट करें और बताएं कैसे आप एक साल तक फोन से दूर रहेंगे।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- India vs Bangladesh: BCCI ने किया व्हाइट बॉल सीरीज का ऐलान, सामने आया पूरा शेड्यूल
- Amarnath yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें फीस, समय और सुविधाएं
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 पदों पर भर्ती, सैलरी एक लाख से अधिक, ऐसे करें आवेदन
- CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस डेट को जारी होगा परिणाम
- राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर ED की रेड, जानें क्या है 48 हजार करोड़ के घोटाले का मामला?
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं