31 दिसंबर के बाद इन 5 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

0
572

दिल्ली: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप Whatapp अब जल्द बंद होने जा रहा है। खबर है कि Whatapp कुछ मोबाइल पर अपनी यह सर्विस बंद करने जा रही है। जिन कंपनियों के फोन पर व्हाट्सऐप बंद होगा उनमें नोकिया, ब्लैकबैरी, विंडोज, एप्पल और एंड्राइड के कुछ फोन होंगे।

लेकिन ऐसा नहीं है कि इनके सभी मॉडल्स पर यह बंद हो जाएगा, ऐसे कुछ ही मॉडल हैं जिनपर 31 दिसंबर के बाद व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। इस लिस्ट में नोकिया के Symbian ओपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबैरी ओएस वाले फोन ज्यादा है। व्हाट्सऐप ने खुद इस खबर की पुष्टी की थी। कंपनी ने साल की शुरुआत में ही इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए घोषणा कर दी थी।

इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप:

– ब्लैकबैरी ओपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबैरी 10 वाले स्मार्टफोन
– नोकिया S40 सीरीज
– नोकिया S60 सीरीज
– एंड्रॉइड 2.1 और एंड्रॉइड 2.2 ओपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन
– विंडोस 7.1 वाले स्मार्टफोन
– एप्पल आईफोन 3GS और iOS 6 वाले आईफोन

जहां नोकिया ने बहुत पहले ही Symbian ओएस से चलने वाले स्मार्टफोन को बनाना बंद कर दिया था, वहीं अभी भी कई यूजर्स हैं जो इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। नोकिया के लगभग सभी हाई-एंड स्मार्टफोन सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आया करते थे। इसकी सबसे सफल N सीरीज के स्मार्टफोन भी सिंबियन ओएस के साथ आते रहे। अभी भी कई उपभोक्ता नोकिया E6, नोकिया 5233, नोकिया C5 03, नोकिया आशा 306 और नोकिया E52।

व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में कहा था, “इन स्मार्टफोन ने हमारा काफी साथ दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोन भविष्य में ऐप में बढ़ाए जाने वाले फीचर्स के हिसाब से ये फोन अब काम नहीं कर पाएंगे। यह हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला रहा, लेकिन अपने यूजर्स के सही सुविधा देने के मद्देनजर यही सही फैसला था।”