व्‍हाट्सएप देगा अपने यूजर्स को ये शानदार फीचर

0
672

व्‍हाट्सएप पर एक नए फीचर की शुरूवात की गई है। दरअसल बहुत जल्द व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत करने जा रहा है। हालांकि अभी यह अपडेट सिर्फ विंडोज फोन यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर व्‍हाट्सएप बीटा v2.16.260 के अपडेट में पहले से इनेबल होकर आ रहा है। वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ कॉल बटन दबाना होगा और फिर ‘वाॅयस’ और ‘वीडियो’ विकल्‍प में से एक को चुनना होगा।

इसमें यूजर्स को फ्रंट कैमरा से रियर कैमरा और कॉल म्‍यूट करने का विकल्‍प दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को मिस्‍ड कॉल आने पर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। कॉल बैक करने के लिए आपको उसी मेन्‍यू पर क्लिक करना होगा। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर कब आएगा। हालां‍कि जब यह अपडेट विंडोज फोन में आ गया है तो एंड्रॉयड और आईओएस प्‍लेटफॉर्म पर भी जल्‍द पहुंचने की उम्‍मीद है।

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया कैमरा फीचर अपनी एप में जोड़ा है जिसके चलते अब वे अपनी फोटो या वीडियो पर लिख सकते हैं और उसमें इमोजी भी जोड़ सकते हैं। यानी अब कोई भी यूजर्स नए वर्जन में फोटो और वीडियो को कस्टमाइज कर सकता है। लिहाजा इस नए फीचर के प्रयोग से यूजर फोटो और वीडियो में कुछ भी लिख सकते हैं और फोटो या वीडियो में इमोजी का यूज कर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं। और ये सब करना बहुत ही आसान होगा। जैसे ही आप किसी को फोटो या वीडियो भेजेंगे तो आटोमैटिकली फोटो या वीडियो को एडिट करने का टूल आपके सामने आ जाएगा और फिर आप उसे यूज कर पाएंगे।

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘आज हम आपके अपने दुनियाभर में फैले दोस्तों एवं परिवारों के साथ साझा की जाने वाली फोटो और वीडियो को और अधिक व्यक्तिगत रूप (कस्टमाइज) देने जा रहे हैं। व्हाट्सएप के नए कैमरा फीचर से अब आप अपने वीडियो और फोटो में लिख सकते हैं साथ ही इमोजी भी जोड़ सकते हैं।’