whatsApp पर अब एक साथ इतने लोगों को कर सकते हैं Video Call

784

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए जल्द एक नया फीचर लेकर आ रहा है। यह फीचर आपको एक कॉल में 15 लोगों को जोड़ने का ऑप्शन देगा। इससे आप अपने पूरे परिवार के साथ एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह फीचर अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

नए अपडेट को WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन v2.23.15.14 पर देखा जा सकता है।अप्रैल 2022 में वॉट्सऐप ने एक नई सुविधा जारी की थी, जिसका नाम था ‘ग्रुप कॉलिंग’। इस सुविधा के माध्यम से एक बार में अधिकतम 32 लोगों को कॉलिंग करने का अवसर दिया गया था। पहले, यूजर्स एक बार में केवल 7 कॉन्टैक्ट्स को ही कॉल कर पाते थे। लेकिन अब इस नई अपडेट के साथ वॉट्सऐप ने इस संख्या को बढ़ाकर 15 कर दिया है।

अब स्मार्टवॉच में WhatsApp 
इसके साथ ही जानकारी ये भी है कि बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच से ही WhatsApp के किसी भी मैसेज का जवाब दे सकेंगे। उन्हें फोन को टच करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp ने Wear OS का अपडेट कुछ दिन पहले इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था लेकिन अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।