WhatsApp पर जल्द आने वाले दो नए फीचर, जानें आपके किस काम आएगा

0
403

टेक डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दो नए फीचर लेकर आने वाला है। इसकी जानकारी खुद WABetaInfo ने दी है। इसके लिए व्हाट्सऐप ने नए फीचर की टेस्टिंग भी तेज कर दी है। इस नए फीचर का नाम Swipe to Reply रखा गया है। आपको बता दें अभी ये फीचर आईफोन में ही था अब जल्दी ही इसे एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस नए फीचर के आने के बाद आप स्वाइप टू रिप्लाई की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई कर पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको रिप्लाई बटन के लिए मैसेज को दबाने और होल्ड करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर पर भी काम कर रही है। यह नया फीचर डार्क मोड के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2018: जब हार की दहलीज पर थी टीम तो इस खिलाड़ी ने टूटे हाथ के साथ दिलाई जीत, Video

रिपोर्ट में दावा किया गया कि तकनीकी वजहों के कारण यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। कई सुधार करने के बाद ही एंड्रॉयड यूजर के लिए फीचर को जारी किया जाएगा।  स्वाइप टू रिप्लाई फीचर आने के बाद आप दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप करें जिसको आपको रिप्लाई करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा।

ये भी पढ़ें: Jio का Anniversary ऑफर, 100 रुपए में ऐसे पाएं 42 GB डाटा साथ में कैशबैक भी

क्या Whatsapp का डार्कमोड फीचर-
कंपनी इसके अलावा एक नए एप पर काम कर रही है। जिसे डार्क मोड फीचर कहा गया है। इस खबर की पुष्ठि भी WABetaInfo द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर की गई। जिसमें बताया गया था कि iOS और Android ऐप में डार्क मोड फीचर देने के लिए व्हाट्सऐप ने काम शुरू कर दिया है। फिलहाल इस बात का जिक्र नहीं है कि इस फीचर को आखिर कब तक जारी कर दिया जाएगा।  इस नए फीचर की मदद से, व्हाट्सऐप को रात में या फिर कम रोशनी में इस्तेमाल करने पर यूजर्स की आंखों को होने वाला तनाव कम हो जाएगा। केवल इतना ही नहीं, ओलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बैटरी को बचाने में भी यह फीचर मददगार साबित होगा।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं