WhatsApp में आया ‘Imagine Me’ फीचर, जानिए कैसे और किन यूजर्स को मिलेगा लाभ

इस फीचर से यूजर्स को फोटो का एक सेट लेना होगा। ये सेटअप फोटोज़ Meta AI को चेकिंग के लिए भेजी जाएंगी, जिसके बाद AI इन तस्वीरों का यूज करके नई और अनोखी AI फोटोज तैयार करेगा।

0
369
WhatsApp’s New AI Feature

WhatsApp पर एक नया और इंटरेस्टिंग फीचर आ रहा है, जिससे यूजर्स अपनी फोटो को AI से बदल सकेंगे। WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी और कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इस नए फीचर के जरिए, यूजर्स अपनी फोटो को क्लिक करके उसे AI के जरिए अलग-अलग तरह से बनवा सकते हैं। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को उनकी AI जेनरेटेड फोटोज़ मिलेंगी, जो एकदम नए और अलग रूप में होंगी।

यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह फीचर यूजर्स को नई और मजेदार AI फोटोज़ बनाने का मौका देगा, जिससे उनका एक्सपीरियंस और भी अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें: Jio, Airtel के बाद VI ने मंहगे किए रिचार्ज, जानिए कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

कैसे काम करेगा फीचर
इस फीचर से यूजर्स को फोटो का एक सेट लेना होगा। ये सेटअप फोटोज़ Meta AI को चेकिंग के लिए भेजी जाएंगी, जिसके बाद AI इन तस्वीरों का यूज करके नई और अनोखी AI फोटोज तैयार करेगा। यह जानना जरूरी है कि यूजर्स किसी भी समय Meta AI सेटिंग्स से अपनी सेटअप फोटो को हटा सकते हैं। एक बार सेटअप फोटो लेने के बाद, यूजर्स Meta AI कन्वर्सेशन में “Imagine Me” टाइप करके अपनी AI फोटो तैयार करने के लिए कह सकते हैं।

आपको बताते चले, Meta ने हाल ही में अनाउंस किया था कि भारतीय यूजर्स WhatsApp, Facebook, Messenger, Instagram और Meta.ai पर अपने AI असिस्टेंस को एक्सेस कर सकते हैं। अब लाखों यूजर्स इन प्लेटफार्म्स पर Meta AI का यूज करके अपनी डेली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और किसी भी टॉपिक की जानकारी पा सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।