क्या आपने देखा व्हाट्सएप का ये नया कैमरा फीचर

367

मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए एक नया कैमरा फीचर अपनी एप में जोड़ा है जिसके चलते अब वे अपनी फोटो या वीडियो पर लिख सकते हैं और उसमें इमोजी भी जोड़ सकते हैं।

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘आज हम आपके अपने दुनियाभर में फैले दोस्तों एवं परिवारों के साथ साझा की जाने वाली फोटो और वीडियो को और अधिक व्यक्तिगत रूप (कस्टमाइज) जा रहे हैं। व्हाट्सएप के नए कैमरा फीचर से अब आप अपने वीडियो और फोटो में लिख सकते हैं साथ ही इमोजी भी जोड सकते हैं।’ जब कोई उपयोक्ता अपने फोन से नया वीडियो या फोटो खींचेगा और उसे साझा करेगा उसे इस नए संपादन से जुड़े विकल्प स्वत: दिखने लगेंगे।