आखिर आ गया Jio Phone में WhatsApp, ऐसे करें डाउनलोड

1081

गैजेट्स डेस्क: अगर आपके पास JioPhone है और आप उसमें Whatsapp चलाने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि अब Jio Phone-2 में व्हाट्सऐप मिलना शुरू हो गया है। पहले कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि 20 सिंतबर से ऐप मिलना शुरू होगा लेकिन अब नए अपटेड्स के साथ इसकी जानकारी खुद व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में दी।

यदि आप जियो फोन यूजर्स है तो जियो स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड करें। जियो स्टोर ऐप में आपको यूट्यूब और फेसबुक जैसे विकल्प भी नजर आएंगे। व्हाट्सऐप को केवल jio phone 2 में ही नहीं बल्कि jio phone में भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आपको डाइनलोडिंग की समस्या आ रही है तो पहले चेक कर लीजिए कही आपका Jio पैक खत्म तो नहीं हो गया। अगर ऐसा तो पहले इंटरनेट पैक एक्टिव करें।

मात्र 1500 रूपये में वाले jio phone से अब आप स्मार्टफोन जैसा फील ले सकते हैं। हालांकि इसमें आपको छोटी स्क्रीन होने के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन कम कीमत में इतना मिल रहा वो भी कम है क्या?

Jio Phone ऐसे करें डाउनलोड Whatsapp-
– सबसे पहले आप जियो फोन में दिए गए App Store पर क्लिक करें।
– यहां आपको फेसबुक, यूट्यूब के अलावा व्हाट्सएप भी दिखाई देगा।
– यहां पर व्हाट्सएप के आगे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
– अब इसे डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर एक्टिव कर लें।
– फोन में व्हाट्सएप एक्टिव होने के बाद आप किसी भी यूजर को मैसेज भेज सकते हैं।

क्या है jio phone-2
अगर आप सोच रहे हैं कि jio phone-2 कोई खास फोन है तो आपको बता दें ऐसा कुछ नहीं है। कुछ दिन पहले कंपनी की तरफ से जियो फोन का अपग्रेड वेरिएंट जियो फोन 2 (Jio Phone 2) लॉन्च किया गया है। इसलिए इसे जियोफोन-2 नाम दिया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं