Whatsapp के इस खास फीचर में हुआ बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा लाभ

482

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) के मौजूदा फीचर में एक बड़ा बदलाव करने की खबर मिली है।WABeta Info की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सऐप कंपनी ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टाइम लिमिट बढ़ा दिया है। जैसा कि आपको पता है कि इस फीचर के तहत यूजर्स भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं।

WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक अब यूजर्स को भेज गए मैसेज वापस लेने के लिए 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड का समय दिया जाएगा यानी भेजे गए मैसेज 13 घंटे अंदर तक वापस ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह कदम वॉट्सऐप ने पुराने रैंड मैसेज को डिलीट करने के रिक्वेस्ट की वजह से उठाया है।

WABeta ने ट्वीट कर दी जानकारी में बताया है डिलीट फॉर एवरीवन फीचर तब काम करेगा, जब कनवर्सेशन में शामिल सभी यूजर्स को मैसेज डिलिवर हुआ है। यानी किसी का फोन ऑफ है ऐसी स्थिति में सेंडर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर यूज करके भी उसे डिलीट नहीं कर सकता, जबकि फोन ऑन न हो और मैसेज डिलिवर न हो।

बता दें ये तीसरी बार है जब इस फीचर का टाइम बदला गया है। इससे पहले वॉट्सऐप मे डिलीट रिक्वेस्ट 1 घंटे 8 मिनट तक की थी। शुरुआत में इसकी लिमिट 7 मिनट ही रखी गई थी।

हाल ही में फेसबुक मैसेंजर में भी मैसेज अनसेंड का फीचर आ रहा है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये फीचर यूजर्स को कब दिया जाएगा। लेकिन अप्रैल में ही फेसबुक ने यह कहा था कि मैसेंजर में अनसेंड फीचर सभी को दिया जाएगा। खैर, फिलहाल के लिए आप अपना व्हाट्सऐप अपडेट कर इस लेटेस्ट अपडेट फीचर का फायदा उठाइए।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं