WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?

इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट बिजनेस, कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटी द्वारा बनाए चैनल को आसानी से ढूंढ पाएंगे।

0
421

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने भारत सहित 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर लॉन्च किया है। ये फीचर वैसा ही जैसा आप अबतक इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल का इस्तेमाल करते आए हैं। चैनल फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इससे आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं।  WhatsApp Channel फीचर में डायरेक्टरी सर्च फीचर को भी जोड़ा गया है, इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट बिजनेस, कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटी द्वारा बनाए चैनल को आसानी से ढूंढ पाएंगे।

वॉट्सऐप का चैनल फीचर पहले से मौजूद ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से एकदम अलग है। ये फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बनाया है। वॉट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है। चैनल क्रिएट करने पर एडमिन को कंपनी कई तरह के राइट्स देती है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं। जैसे कौन-कौन इसमें जुड़ सकता है, कंटेंट फॉरवार्डिंग आदि।

ये भी पढ़ें: पहली बार दुनिया के सामने आई एलियन की लाशें, देखें तस्वीरें

कैसे करे इस्तेमाल

  • किसी भी चैनल में जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट कर लें
  • अब ऐप में आकर ‘Updates’ टैब में आएं, यहां स्टेटस के नीचे आपको अलग-अलग चैनल दिखेंगे। आप अपनी पंसद के हिसाब से किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं। अगर आपको अभी चैनल फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: भारत का हीरो पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन में बनें जीरो, जानें क्यों हो रहा विरोध

किस काम है चैनल फीचर

चैनल फीचर जिसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं। चैनल में जुड़ने के लिए आपको इसे पहले सर्च करना होगा। चैनल में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती और लोग आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर या व्यक्ति के साथ इसके जरिए जुड सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कब है गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन विधि

फिलहाल चैनल फीचर नया है। इसमें कंपनी आने वाले समय में कई अपडेट्स लाने वाली है। एडमिन जल्द 30 दिन के भीतर अपने चैनल में पोस्ट को एडिट कर पाएंगे। इसके बाद ये वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएगी।  इसके अलावा यदि एडमिन किसी पोस्ट को चैनल से ग्रुप या चैट्स में शेयर करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को चैनल में जुड़ने का ऑप्शन (लिंक बैक) मिलेगा। इससे यूजर उस विषय में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।