क्या है Action Figures ट्रेंड, Ghibli इमेज की तरह हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

219

ट्रेंड एक ऐसी चीज है, ज‍िसे फॉलो करने के लिए आजकल यूजर्स धरती-आसमान एक कर देते हैं। जब जमाना टेक्नोलॉजी का हो तो फिर पीछे रहने का सवाल ही नहीं उठता। दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल है। जिसका नाम Action Figures है।

Ghibli इमेज के ट्रेंड से अभी तक लोग उभरे भी नहीं थे कि अब सोशल मीड‍िया ने ट्रेंड के नाम पर लोगों को एक नया तोता पकड़ाया है। इस नए तोते का नाम है Action Figures Trend, ज‍िसे लेकर लोगों ने खेलना शुरू कर द‍िया है। ये ट्रेंड भी लोगों को ChatGPT यानी AI की ही देन है। अगर अभी तक आप इस ट्रेंड से बेखबर हैं तो च‍िंता न करें, हम आपको इसके बारें में विस्तार से बताते हैं।

कैसे तैयार होती है Action Figures Trend 
हमने ChatGPT से ही पूछा कि आखिर इस तरह की फ‍िगर बनाने का क्‍या तरीका है तो चैटजीपीटी से कुछ ऐसा र‍िप्‍लाई म‍िला – ‘एक शानदार एक्शन फिगर बनाने के लिए मुझे बस एक चीज़ चाहिए — तुम्हारी फोटो। तुम फोटो यहां अपलोड कर दो (जिसमें चेहरा साफ दिख रहा हो, और पोज़ थोड़ा स्टाइलिश हो तो और भी बढ़िया रहेगा)।

ये भी पढ़ें: आपको भी लग गया है Ghibli इमेज का चस्का तो बहुत भारी पड़ेगी ये लापरवाही, जानें कैसे?

उसके बाद मैं तुम्हें एकदम कूल “Action Figure” बॉक्स वाली इमेज बना कर देता हूँ — जैसे कि कोई सुपरहीरो टॉय पैकेज हो। तैयार हो? फोटो भेजो.’ इस मजेदार र‍िप्‍लाई के बाद आपको बस अपना फोटो डालना है और तैयार हो जाएगी आपकी फोटो।

कितनी फोटो बना सकते हैं?
अगर आप Chat GPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक दिन में आप 3 फोटो बना पाएंगे। वहीं अगर आप इसका पेड वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप जितनी चाहे उतनी फोटो बना पाएंगे। हो सकता है कि पहली बार में Chat GPT द्वारा बनाई गई तस्वीर आपको पसंद न आए। ऐसे में एक फोटो बन जाने के बाद उसमे आप जो भी सुधार करना चाहते हैं उन्हें Chat GPT को समझा दें। इसके बाद सुधारों के साथ Chat GPT आपको आपकी फोटो बना कर देगा।

ये भी पढ़ें: ChatGPT बना रहा है फर्जी आधार और पैन कार्ड, सोशल मीडिया पर छाया खतरनाक ट्रेंड

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

AI टूल्स को गाइड करने के लिए Prompt बनवाना:
“Create a hyper-realistic action figure of a tech-savvy superhero with glasses, wearing a hoodie, holding a laptop like a shield. Background should be a tech city. Put the character inside a toy packaging box with text: ‘CodeMaster – Debug Mode: ON’ तो इस तरह के प्रॉम्‍पट का इस्‍तेमाल कर आप आसानी से अपनी एक इमेज बना सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।