Digital Condom: डिजिटल कंडोम ने उड़ाई लोगों की नींद, जानें कीमत और इस्तेमाल का तरीका?

डिजिटल कंडोम जर्मन यौन स्वास्थ्य ब्रांड बिली बॉय ने एजेंसी इनोसियन बर्लिन ने ये कंडोम लॉन्च किया है। ये एक ऐप है जिसका नाम CAMDOM है।

319

कंडोम तो सभी जानते हैं लेकिन डिजिटल कंडोम (digital condom) क्या है? इसके बारें में जानने के लिए सोशल मीडिया पर जैसे बाढ़ ही आ गई है। चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको डिजिटल कंडोम का पूरा इतिहास बता देते हैं, ये ही नहीं अगर आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो इससे क्या फायदें होंगे ये भी इस आर्टिकल के आखिर तक जरुर पढ़ें..

दरअसल डिजिटल कंडोम जर्मन यौन स्वास्थ्य ब्रांड बिली बॉय ने एजेंसी इनोसियन बर्लिन ने ये कंडोम लॉन्च किया है। ये एक ऐप है जिसका नाम CAMDOM है। बता दें, इसकी कोई कीमत नहीं है बल्कि ये एक ऐप है जिससे आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप की टैगलाइन है, जितना आसान असली कंडोम का इस्तेमाल करना। इस कंडोम का उद्देश्य संबंध बनाने के दौरान बिना सहमति के रिकॉर्डिंग से सुरक्षा देना है। समाज में एक नई तरह की सुरक्षा देने के लिए इस ऐप का विकास किया गया ताकि यूज़र्स को बिना सहमति के रिकॉर्डिंग के खतरे से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें: ‘फ्लेवर्ड कंडोम’ को पानी में उबालकर पी रहे हैं स्टूडेंट, प्रशासन और दुकानदारों के उड़े होश

कैसे काम करेगा Digital Condom
इस ऐप के इस्तेमाल से ब्लूटूथ के जरिए आपके कैमरे और माइक को ब्लॉक किया जा सकता है। इस ऐप को बनाने के पीछे सेक्स के दौरान या इंटीमेट होने के दौरान कोई चुपके से या बिना सहमति कोई ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग को रोकना है। बताया गया कि जब भी आप बिस्तर पर जा रहे हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन को एक-दूसरे के करीब रखना होगा। सभी कैमरों और माइक्रोफोनों को सिर्फ एक बटन से ब्लॉक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत में होने वाली है कंडोम की भारी किल्लत? क्या कह रही है सरकार जरा ध्यान दीजिए?

इसके निर्माताओं का कहना है कि अगर कोई बिना बताए या चुपके से रिकॉर्डिंग करने या इसकी रेंज से बाहर निकलने की कोशिश करता है तो अलार्म बजने लगता है। यह जरूरत पड़ने पर एक साथ कई डिवाइस को ब्लॉक कर सकता है।

ये भी पढ़ें: शमी की पत्नी ने किया सनसनीखेज एक और खुलासा, भाई से जिस्‍मानी संबंध बनाने के लिए कहता था

Digital Condom किसने बनाया?
डेवलपर Felipe Almeida ने बताया कि यह ऐप डेटा की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। इसे Billy Boy ने Innocean Berlin के साथ मिलकर विकसित किया है।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

प्राइवेट चीजों को वायरल होने से बचाएगा
इनोसियन बर्लिन के CCO गेब्रियल ने कहा कि ये सिर्फ हमारे ग्राहकों के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए मददगार साबित हो सकता है। इसे बनाने का मकसद ये है कि गैर-सहमति वाली चीजों के लीक होने से बचाया जा सके। इसे कई तरह की तकनीक को साथ लेकर बनाया गया है, ऐसा पहले कभी नहीं किया गया।

कौन Digital Condom का इस्तेमाल कर सकता है?
यह ऐप यौन सुरक्षा के प्रति जागरूक डिजिटल पीढ़ी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिससे उनकी निजीता सुरक्षित रह सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।