गैजेट्स डेस्क: क्या आपको पता है आपके फोन में दो IP नंबर दिए जाते है। जिससे आपके फोन स्टैटर्ड के बारें में पता चलता है। दरअसल, स्मार्टफोन में दो IP (इन्ग्रेस प्रोटेक्शन) नंबर दिए जाते हैं, जिसमें पहला नंबर होता है डस्ट प्रोटेक्शन के लिए और दूसरा वॉटर प्रोटेक्शन के लिए होता है।
फोन में डस्ट प्रोटेक्शन का मैक्जिमम आईपी नंबर 6 और स्टैटर्ड वॉटर प्रोटेक्शन के लिए मैक्जिमम आईपी नंबर 8 होता है। जैसे आईफोन 7 है IP 67 और सैमसंग गैलेक्सी 8 है IP68। फिलहाल बात वॉटर प्रोटेक्शन नंबर की और इसे कुछ इस तरह समझा जा सकता है।
मान लिजिए आपके फोन में आईपी का दूसरा नंबर 5 है तो आपका फोन पानी की धार या नल के पानी में चले जाने पर भी उसे कोई नुकसान नहीं होगा। और अगर आईपी लेवल 6 है तो पावरफूल वॉटर जेट्स से भी फोन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
ये भी पढ़ें: 30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं
आईपी नंबर अगर 7 है तो नल, तेज धार से तो फोन को प्रोटेक्शन मिलेगा ही साथ ही अगर वो पानी में डूब भी जाए तो उसे कोई नुकसान नहीं होगा. बस ध्यान रहे कि पानी की गहराई 1 मीटर से ज्यादा न हो और फोन 30 मिनट से ज्यादा पानी में न रहे.
ये भी पढ़ें: रमजान के मौके पर वोडाफोन लाया 786 प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड मजा
और अगर आईपी नंबर 8 हो तो डेढ़ मीटर की गहराई में डूबने पर भी आपका फोन सेफ रहेगा। हालांकि यहां भी फोन 30 मिनट से ज्यादा पानी में नहीं रहना चाहिए। तो आप जब भी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फोन खरीदें तो ये आपको बस ये ख्याल रखना है कि उसका डस्ट प्रोटेक्शन आईपी नंबर 5 से ऊपर हो और वॉटर प्रोटेक्शन रसिस्टेंस का आईपी नंबर भी 5 से ऊपर ही रहे।
यहां किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- इन देसीगर्ल्स का टैलेंट देख भूल जाएंगे जस्टिन बीबर को, Watch Video
- हां, भंवरी देवी जिंदा है, बरामद की गई हडि्डयां भी उसकी नहीं है: इंद्रा का दावा
- 15 जून से होगा राजस्थान में किसान आंदोलन, जोधपुर के 50 हजार किसान होंगे शामिल
- Watch: सोहेल के बिछड़ने पर ऐसे फूट-फूट कर रोए सलमान खान
- तैयार हो जाओ! 17 जून से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन, देखें VIDEO
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 1 जुलाई से जरूरी होगा आधार: CBDT
- Video: योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाना महंगा पड़ा, 12 छात्रों को जेल भेजा गया
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)