क्यों रियालंस जियो सिम ब्लू और ऑरेंज कलर में है उपलब्ध, जानिए क्या है अंतर

403

नई दिल्लीः  जहां एक तरफ रिलायंस जियो की सिम लेने के लिए यूजर्स लगातार कोशिश कर रहे है। वहीं क्या आप जानते है कि ये सिम बाजार में दो रंगों ब्लू और ऑरेंज पैकेट के साथ उपलब्ध हैं और इन रंगों का आपके लिए क्या मतलब है? आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर जियो के सिम दो रंगो के साथ बाजार में क्यों आ रहे हैं।

दरअसल ऑरेंज पैकेट वाला जियो का सिम वो सिम है जो कंपनी ने प्रीव्यू के वक्त लॉन्च किया था। यानी ये सिम 5 सितंबर के पहले का स्टॉक है। ये सिम अपने नंबर के साथ आती है जिससे आप अपने नंबर के साथ पोर्ट नहीं कर सकते।

वहीं दूसरी ओर ब्लू पैकेट वाला सिम अपने प्री डिसाइड नंबर के साथ नहीं आता है। इस सिम का नंबर eKYC प्रोसोस के वक्त सिस्टम द्वारा जेनरेट किया जाता है। इसमें यूजर्स मनपसंद नंबर नहीं पा सकता उसे वही नंबर मिलता है जो सिस्टम की ओर से जेनरेट किया जाता है।

रिलायंस जियो के ऑरेंज पैकेट सिम इस वक्त बाजार से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं ऐसे में ब्लू सिम की ही बिक्री की जा रही है। ब्लू सिम को एक्टिवेट होने में ऑरेंज सिम की तुलना में ज्यादा वक्त लगता है। वैसे दोनों ही जियो सिम खरीदने वालों को कंपनी की ओऱ से 31 दिसंबर तक फ्री वॉयसकॉल और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।