कौन सी खबर है फर्जी, बताएगा वीचैट का ये फीचर

ये ऐप गूगल के एंड्राएड और ऐप्पल iOS दोनों पर मौजूद है, जो बहुत कम डेटा कंज्यूम होता है।

0
403

चीन की फेमस इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप Wechat ने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है। ये फीचर यूजर्स के अकाउंट में मौजूद फेक खबरों की पहचान करेगा। और फिर वो खबर चीन के सेंसर्स, पुलिस या मीडिया के अधिकारी के पास पहुंच जाएगी जिससे अगर वो उसे फर्जी बताते हैं तो यूजर्स को सूचित किए जाएंगे।

यह वीचैट का एक मिनी प्रोग्राम है, जिसे इसी साल सिर्फ चीनी प्लैटफॉर्म पर शुरू किया गया था,  जिसमें चीन के लोग मैसेज भेजने, मोबाइल पेमेंट, खाना मंगाने और किराए पर साइकिल लेने के लिए करते हैं।

ये प्रोग्राम एक सोशल गेम की तरह भी काम करेगा, जो यूजर्स को ये बताता है कि उन्होंने कितने अफवाहों वाली खबरें पढ़ी है और अगर यूजर्स किसी खबर को अपने दोस्तों से शेयर करते हैं और जो बाद में गलत पाई जाती है, तो उसकी सूचना भी उन्हें मिलेगी।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदते समय ये दो तरह के IP नम्बर जरूर चैक करें…

ये भी पढ़ें: 30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

बता दें कि ये ऐप गूगल के एंड्राएड और ऐप्पल iOS दोनों पर मौजूद है, जो बहुत कम डेटा कंज्यूम होता है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)