Volvo की इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
186

वोल्वो इंडिया (Volvo India) ने भारत के मार्केट में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक कार मॉडल सी40 रिचार्ज (Volvo C40 Recharge) लॉन्च कर दिया है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 90 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा दी गई है। वोल्वो इंडिया ने C40 रिचार्ज मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 61.25 लाख रुपये है।

सबसे खास बात यह है गाड़ी के इंटीरियर में किसी भी तरह का लेजर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. डैशबोर्ड की बात करें तो यह वुडन फिनिश है।  इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,वायरलेस फोन चार्जिंग, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एडीएएस टेक्नोलॉजी, एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो जैसी तमाम सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें: इसरो ने शुरु की Chandrayaan3 MahaQuiz जीतने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम

Volvo C40 Recharge के इंजन में कितना है दम
कंपनी की तरफ से इसमें डबल मोटर सेटअप दिया गया है जो करीब 78 kwh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन करीब 408 एचपी की पावर और 660 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही गाड़ी के टॉप स्पीड की बात करें तो यह करीब 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की तेजी को आसानी से टच कर लेता है।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारतीय टीम की घोषणा, ये 7 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्व कप

ये भी पढ़ें: Jioऔर Airtel: मात्र 799 रुपये में किस कंपनी का ब्रॉडबैंड प्लान है बेस्ट, ये रहा जवाब

माना जा रहा है की गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर करीब 530 किलोमीटर की रेंज में ले जाया जा सकता है। बता दें कि मार्केट में वोल्वो कंपनी की पहले से ही एक इलेक्ट्रिक कार मॉडल XC40 रिचार्ज मौजूद है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।