4 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रहा है Vodafone, जानें कैसे उठा सकते हैं आप लाभ

ब्रॉडबैंड प्लान के लिए 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें कंपनी 4 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देगी। यानी कि यूजर्स को 16 महीने तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे।

0
451

टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहक को लुभाने के लिए लगातर एक से बढ़कर एक डेटा ऑफर लेकर आ रही है। पिछले महीने लॉन्च हुआ जियो गीगाफाइबर ऑफर को देखते हुए वोडाफोन ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है।

इस ऑफर में कंपनी अपनी ‘यू ब्रॉडबैंड’ सर्विस के यूजर्स को 4 महीने के लिए फ्री इंटरनेट देने की घोषणा की है। बता दें कि यह ऑफर उन यूजर्स को मिलेगा जो ब्रॉडबैंड प्लान के लिए 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें कंपनी 4 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देगी। यानी कि यूजर्स को 16 महीने तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे।

गौरतलब है कि 15 अगस्त से Jio Giga Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे। कंपनी जल्द ही 900 बड़े शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। आपको बता दें, कंपनी के प्लान 500 रुपये से शुरू होंगे और शुरू के तीन महीने तक 300 जीबी डेटा फ्री दिया जाएगा।

30 सितंबर से पहले करें सब्सक्रिप्शन:
इस प्लान को यूजर्स वोडाफोन के आधिकारिक वेबसाइट से ही रीचार्ज करवा सकते हैं नहीं तो वोडाफोन के स्टोर पर जाकर भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत कंपनी ने 4 महीने के एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन को 12 महीने में बांटा है। यानी कि अगर ग्राहक अपने प्लान को 6 महीने के लिए अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 2 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर 9 महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी लेते हैं तो ग्राहकों को 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 30 सितंबर से पहले सब्सक्रिप्शन करवाना होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं