जियो को टक्कर देगा वोडाफोन-आइडिया का ये नया प्रीपेड प्लान, जानें इसके बारें सबकुछ

1
1235

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने नए प्रीपेड प्लान को जारी किया है। Vi ने पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ दो अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 2,999 रुपये और 2,899 रुपये है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान के साथ  बिंज ऑल नाइट की सुविधा है।

इस प्लान के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा लेकिन अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में आपको वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। वहीं बिना किसी चार्ज के हर महीने 2 जीबी डाटा का बैकअप भी मिलता है। तो चलिए जानते हैं दोनों प्रीपेड प्लान्स के बारें में…

Vi का 2,899 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया के 2,899 रुपये वाले प्लान के साथ भी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। यानी आपको पूरा डाटा एक साथ नहीं मिलता है, बल्कि डेली बेसेस पर मिलता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 9 दिसंबर से इन गाड़ियों पर बैन, जानें क्या है नए नियम और तोड़ने पर क्या होगी सजा

Vi का 2,999 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया के 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको कुल 850 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ कंपनी का बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.