इस कंपनी ने लॉन्च किए फ्री Netflix वाले दो नए प्लान्स, जल्दी लें ऑफर का फायदा

307
netflix plans

अगर आप भी Netflix के महंगे Plans अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर आप वोडाफोन आइडिया सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये फायदा किफायती कीमत पर मिल सकता है। वोडाफोन आइडिया ने OTT लवर्स के लिए दो नए Netflix Plans को लॉन्च किए हैं।

कितनी है इन प्लान्स की कीमत और इन प्लान्स के साथ आपको नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के अलावा और कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे? ये सबकुछ जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक जरुर पढ़ें…वोडाफोन आइडिया के इन प्लान्स की कीमत 998 रुपये और 1399 रुपये तय की गई है।

इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ Netflix Basic Subscription मिलेगा। इसकी कीमत 998 है। वहीं 998 रुपये वाले इस प्लान की कीमत गुजरात और मुंबई में 1099 रुपये है, कीमत बेशक अलग है लेकिन 1099 रुपये में भी 998 रुपये वाले बेनिफिट्स ही मिलेंगे।

दूसरा 1399 इस रिचार्ज प्लान के साथ हर रोज 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान भी नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।