फ्रीडम 251 के बाद अब एक और कंपनी Vobizen सस्ता स्मार्टफोन Vobizen Wise 5 लेकर आई है। इस फोन की कीमत 499 रुपए है। Vobizen भारतीय कंपनी है। यह फोन ग्रे, व्हाइट और यलो कलर में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस पर 2 साल की मेन्यूफेक्चरिंग वारंटी और चार्जर, हेडफोन और बैटरी पर 1 साल की वारंटी है। फोन की एक्चुअल कीमत 3499 रुपए है लेकिन इसे 499 रुपए की डिस्काउंटेड प्राइज में बेचा जा रहा है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुकिंग के समय इसकी कीमत 3499 रुपए दिखाई जा रही है लेकिन बुकिंग के बाद यह फोन 499 रुपए में ही मिलेगा। इसके लिए आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।