Vivo Z1 Pro होगा एक खास चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें इसकी क्या होगी खासियत

0
2345

गैजेट डेस्क: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने अगले Z सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन सीरीज के पहले स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro को 3 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Vivo Z1 Pro अपनी लॉन्चिंग से पहले खास तरह की चिपसेट के कारण सुर्खियों में है।

कंपनी ने अपने किसी स्मार्टफोन में पहली बार पंच-होल या पिन-होल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। ऐसा ही फीचर इस साल लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन्स जैसे कि Honor View 20, Samsung Galaxy M40, Motorola One Vision, Honor 20, 20 Pro में देखने को मिले हैं। इसमें भी इसी तरह का डिस्प्ले दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट ने माइक्रोपेज भी बनाया है।

क्या क्या इस चिपसेट में खास-

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 मोबाइल प्लेटफार्म की खासियत, मोबाइल डिवाइसेज पर AI, गेमिंग, परफॉरमेंस और पॉवर का कॉम्बिनेशन देना है। इस चिपसेट को इन 4 चीजों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।
  • 712 मोबाइल प्लेटफार्म 10nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसमें क्वालकॉम Kryo 360CPU, क्वालकॉम Adreno 616GPU और क्वालकॉम Hexagon 685DSP का इस्तेमाल किया गया है।
  • स्नैपड्रैगन 710 की तुलना में जिन डिवाइसेज में 712 चिपसेट होगा, उसमे बैटरी यूसेज को बेहतर तरीके से मैनेज करने की क्षमता होगी। इसी के साथ, यह पिक्चर्स के लिए सेटिंग को ऑटो-एडजस्ट कर पाएगा और आपको आवाज को भी आसानी से समझ पाएगा।
  • 712 चिपसेट आपको 4K अल्ट्रा HD वीडियो शूट करने की आजादी देता है। इससे आप हर पल को बिना बैटरी ड्रेन हुए कैद कर पाएंगे। आपकी फुटेज या वीडियो का टेक्सचर अच्छा होगा, फोटोज लो-लाइट में भी कलरफुल रहेंगी।

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की Vivo Z1 Pro कैमरा, बैटरी और गेमिंग के मामले में दमदार फोन साबित हो सकता है।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन्स
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 हो सकता है। फोन का डिस्प्ले रिजोल्यूशन 1080X2340 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.78 दिया गया है। फोन में एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एक 2 मेगापिक्सल का HDR कैमरा दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरे को वर्टिकली अलाउंड किया गया है। ट्रिपल रियर कैमरे के साथ नीचे में एलईडी फ्लैश फिट किया गया है। बड़ी बैटरी के साथ फोन में 18W फास्ट-चार्जिंग कैपेबिलिटीज भी दी गई है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं