वीवो X100 सीरीज 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारें

244

Vivo X100 Series: वीवो ने वीवो x100 सीरीज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन वीवो X100 और वीवो X100-प्रो लॉन्च किया है। कंपनी ने वीवो X100-प्रो को एक स्टोरेज वैरिएंट और वीवो X100 को दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है।

स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹63,999 है। वहीं वीवो X100-प्रो को बायर्स ₹89,999 में खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

वीवो X100 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

वीवो X100 सीरीज वीवो X100 वीवो X100 प्रो
डिस्प्ले 6.78 इंच 6.78 इंच
फ्रंट कैमरा 32 MP 32 MP
रियर कैमरा 50MP+50MP+64MP 50MP+50MP+50MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300
रैम+स्टोरेज 12GB+256GB & 16GB+512GB 16GB+512GB
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh;120W 5400mAh;100W+50W वायरलेस
OS फनटच OS 14 फनटच OS 14

 

वीवो X100 और X100-प्रो: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: X100 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 3,000 निट्स है।
  • फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो- X100 और X100-प्रो दोनों स्मार्टफोन्स में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • रियर कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मेन यानी बैक कैमरा की बात की जाए तो वीवो- X100 में 50MP+50MP+64MP और X100-प्रो ​​​​​​में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है।
  • रैम+स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने वीवो X100 में दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB+256GB और 16GB+512GB दिए हैं। जबकि X100-प्रो को 16GB+512GB के सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए वीवो- X100 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं X100-प्रो ​​​​​​में 100W केबल एवं 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी गई है।

वैरिएंट और प्राइस

वैरिएंट वीवो X100 वीवो X100 वीवो X100 प्रो
स्टोरेज 12GB+256GB 16GB+512GB 16GB+512GB
प्राइस ₹63,999 ₹69,999 ₹89,999

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।