वीवो की नई सीरीज लेकर आई है। इस सीरीज में Vivo X Fold 3 प्रो और Vivo x fold 3 (Vivo X Fold 3 Pro) को लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें Vivo X Fold 3 Pro के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 युआन यानी 93,600 रुपये है। वहीं इसके 16GB रैम + 1TB वर्जन की कीमत लगभग 1,00,700 रुपये है।
Vivo x fold 3 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 80,000 रुपये और 16GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 87,800 रुपये है। वहीं इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 93,600 रुपये है, जबकि 16GB रैम + 1TB वर्जन की कीमत लगभग 1,00,700 रुपये है।
Vivo x fold 3 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इन डिवाइस में 8.03-इंच प्राइमरी 2K डिस्प्ले मिलता है, जिसमें E7 AMOLED डिस्प्ले, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR10 सपोर्ट मिलता है।इसके अलावा इस डिवाइस में 6.53-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इन दोनों स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) है और हैंडसेट में आर्मर ग्लास कोटिंग है।
प्रोसेसर- Vivo X Fold 3 Pro फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे एड्रेनो 750 GPU के साथ जोड़ा गया है। Vivo x fold 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 GPU मिलता है।
रैम और स्टोरेज- Vivo x fold 3 Pro में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज मिलता है। वहीं Vivo X fold 3 में 16GB तक LPDDR5X रैम, Vivo V2 चिप के साथ लेता है। हैंडसेट 1TB तक UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है।
कैमरा – एक्स 3 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ए 50MP का मुख्य कैमरा और 64 MP टेलीफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रा सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 32MP सेल्फी शूटर हैं। एक्स फोल्ड 3 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है जिसमें 50MP VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा, 50-MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और दूसरा 50MP पोर्ट्रेट सेंसर है। इसमें 32-MP सेल्फी शूटर मिलता हैं।
बैटरी- वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 5,700mAh की लिथियम बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक्स फोल्ड 3 में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी है।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।