वीवो 15 नवम्बर को भारत में लॉन्च करेंगा ये शानदार फोन

459

चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो 15 नवम्बर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन V5 लॉन्च करने वाली है। वीवो V5 का लॉन्च इवेंट मुम्बई में होगा। वीवो V5 की कीमत 20 से 25 हजार के बीच हो सकती है। वीवो V5 में 5.2 इंच का फुल एचडी (1080×1920 pixels) स्क्रीन होगा। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। फोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होम बटन हो सकता है।

ये है फीचर-

  • 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  • वीवो V5 के गोल्ड कलर में
  • लॉन्च वीवो V5  की ऑडियो क्वालिटी शानदार होगी।

कुछ महीनों पहले वीवो ने अपने V3 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। वीवो V3 में स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम थी। माना जा रहा है कि वीवो V5 उसी का अपडेटिड वैरिएंट होगा।